Breaking

गुरुवार, 2 सितंबर 2021

सितंबर 02, 2021

अब घर बैठे आधार के पते या फोन नंबर में करें बदलाव और अपडेट करें , यह ऐप आपकी मदद करेगा | How to change or update Phone number or Address on Aadhaar from Home - mAadhaar

अब घर बैठे आधार के पते या फोन नंबर में करें बदलाव, यह ऐप आपकी मदद करेगा -mAadhaar

Aadhaar कार्ड की आवश्यकता अब जगह महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट के तौर पर होती है। ऐसे में हर समय Aadhaar का साथ होना बेहद जरूरी है और इसके लिए आप mAadhaar ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। जो कि एक सरकारी ऐप है और एंड्राइड फोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस ऐप को UIADI द्वारा डेवलप किया गया है और इसमें आप अपने Aadhaar कार्ड की डिटेल सेव करने के अलावा Aadhaar को अपडेट भी कर सकते हैं। यदि आप Aadhaar में अपना पता या फोन नंबर अपडेट करना चाहते हैं तो उसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है, केवल mAadhaar ऐप का उपयोग करके आप सेकेंडों में यह बदलाव कर सकते हैं। आइए जानते हैं mAadhaar का उपयोग कर घर बैठे कैसे करें अपने पते और फोन नंबर में बदलाव...

mAadhaar


mAadhaar का ऐसे करें इस्तेमाल

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में mAadhaar ऐप डाउनलोड करना होगा। जो कि गूगल प्ले स्टोर पर मुफ्त डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध है। 
  • mAadhaar ऐप डाउनलोड होने के बाद इसे इंस्टॉल करें और प्रोसेस पूरा होने पर ओपन करें। इसके बाद स्मार्टफोन की स्क्रीन पर Welcome to mAadhaar दिखाई देगा। यहां आप अपनी सुविधानुसार भाषा का चयन कर Continue पर क्लिक कर दें। 
  • इसके बाद आपसे रजिस्टर मोबाइल नंबर पूछा जाएगा, उसे एंटर करने के बाद Next पर टैप कर दें। आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा एंटर करें और Submit बटन पर क्लिक कर दें। 
  • Submit बटन पर क्लिक करने के बाद Register my Aadhaar पर क्लिक करें। इसके बाद ऐप में आपका आधार रजिस्टर हो जाएगा और आपको 4 अंकों को पिन एंटर करना होगा। पिन कंफर्म करने के बाद आधार नंबर मांगा जाएगा। 
  • फिर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। इसे एंटर करने के बाद Verify पर क्लिक करें। जैसे ही आप Verify पर क्लिक करेंगे, वहां सबसे ऊपर आपका आधार कार्ड और कुछ विकल्प दिखाई देंगे।

mAadhaar में एड्रेस अपडेट करने का प्रोसेस

  • एड्रेस अपडेट करने के लिए ऐप में सबसे नीचे दिए गए चार विकल्प Services, My Aadhaar Enrolment centre, More में से Services पर क्लिक है। जहां नीचे दिए गए विकल्पों में से Update Address Online पर टैप करना है।
  • आधार नंबर एंटर करने के बाद Security captcha डालें और नीचे दिए गए Request OTP पर टैप कर दें। रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए OTP को एंटर करें और Verify पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आपको अपना एड्रेस कैसे अपडेट कराना है। जिसके लिए via Address Proof और via Secret Code का विकल्प मिलेगा। इसमें से आप via Address Proof पर टैप कर दें। फिर अपनी एड्रेस डिटेल भरें और इसका प्रीव्यू देख लें कि कहीं कोई गलती न होगा। 
  • फिर आपसे एड्रेस प्रूफ मांगा जाएगा जिसे स्कैन करके सब्मिट करें। इसके बाद Verify के बटन पर क्लिक कर दें। बस, कुछ दिनों में आपका एड्रेस अपडेट होकर नया आधार कार्ड आ जाएगा।

mAadhaar में फोन अपडेट करने का प्रोसेस

  • mAadhaar में आप अपना रजिस्टर फोन नंबर भी बदल सकते हैं और इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
  • इसके बाद आपको कुछ विकल्प मिलेंगे जिनमें से मोबाइल नंबर अपडेट का विकल्प का चयन करना होगा। यहां डिटेल भरकर what do you want to update पर क्लिक करें इसके बाद आप मोबाइल नंबर सलेक्ट कर सब्मिट कर दें।
सितंबर 02, 2021

ऑटोब्लॉगिंग क्या है? इसके फायदे और नुकसान - What is Auto-blogging? Its Advantages and Disadvantages

ऑटोब्लॉगिंग क्या है? इसके फायदे और नुकसान

 What is Auto-Blogging? Its Advantages and Disadvantages

autoblogging


पिछले कुछ समय से social media में Auto-Blogging की चर्चा हो रही थी. बहुत से लोगों को पता नही है कि auto blogging क्या होता है तो इसीलिए में आपको इस post में बताने जा रहा हूँ कि Auto Blogging क्या होता है और इसके फायदे नुकसान क्या क्या हैं? अगर आपने इसके बारे में पहले नही सुना है तो इस post को शुरू से last तक पढ़िए ताकि आपको इसके बारे में अच्छे से पता चल सके।

अगर आप एक ब्लॉगर हो और आप ब्लॉगिंग के अलावा भी कई सारे काम करते हो. जिसके कारण आपको time नही मिल पाता है कि आप अपने ब्लॉग को manage कर सको तो आपके लिए हम आपको एक बहुत ही important thing के बारे में बताने वाले हैं। हम इस post में ऑटोब्लागिंग के बारे में बताने वाले हैं. In short, आपको अपने ब्लॉग में visit भी नही करना होता और आपके site में regular अपने आप new post update होते रहेगा।

बहुत कम ब्लॉगर ऐसे हैं जिनको auto-blogging के बारे में पता है लेकिन बहुत पहले से ही इसकी शुरुआत हो चुकी है. In my case, मेने इसके बारे में recently पता किया है. अगर आप भी इसके बारे में नही जानते हो तो इस post को ध्यान से पढ़ते रहिये. आगे हम आपको बताने जा रहे हैं कि auto-blogging क्या होता है और हम आपको इसके फायदे और नुकसान को भी बताएँगे. हमें उम्मीद है कि इस post को पढ़ने के बाद auto blogging से related सारे सवाल खत्म हो जाएंगे।

Auto-Blogging क्या होता है?

जिस तरह इसके नाम से ही साफ साफ समझ मे आ रहा है कि Auto-Blogging का मतलब Automatic Blogging ही होगा। अगर आपका भी अंदाजा यही है तो आपका अंदाजा बिल्कुल सही है. इसमे आपको एक बार auto blogging setup कर देना है और उसके बाद आपके site में किसी दूसरे site के rss से automatic new content update होते रहेगा. इसका सभी काम software या plugin के द्वारा होता है।

आपको हम बता चुके हैं कि किसी दूसरे site से content आपके site में update होगा तो आपके मन मे ये जरूर आया होगा कि इससे content copyright माना जायेगा! तो में आपको ये बता देता हूँ कि जब आप कोई auto-blogging software या plugin use करेंगे तो उसमे content edit का भी option होगा। आप content को थोड़ा बहुत edit कर देंगे तो copyright नही माना जायेगा। इसके साथ साथ मे आपको ये भी बता देना चाहता हूँ कि यह site के feed से post डालता है और उस site को credit देता है. जिससे copyright का लफड़ा कम होता है।

अगर आपका ब्लॉग Blogger में है और आप auto blogging करना चाहते हो तो इसके लिए आपको IFTTT site से setup करना होगा. हम इसके बारे में आने वाले post में बताएंगे. अगर आप किसी wordpress ब्लॉग में ऑटोब्लागिंग start करना चाहते हो तो इसके लिए आपको अच्छी hosting लेनी होगी. क्योकि आपके ब्लॉग में regular new post publish होते रहेंगे तो इसीलिए सबसे पहले आप कोई अच्छी hosting ले लीजिए। इसके बाद ऑटोब्लागिंग को enable करने के लिए आप WP RSS Aggregator plugin का उपयोग कर सकते हो।

Advantages and Disadvantages Of Auto-Blogging

Auto-Blogging के फायदे :―

  1. इसकी सबसे अच्छी बात तो यह है कि आपको ज्यादा कुछ नही करना होता है और इसके ब्लॉग में Automatic posts publish होते रहेंगे।
  2. आपके site में regular post update होते रहेगा।
  3. जब आपके site में regular content update होंगे तो आपके site की Google Ranking बढ़ेगी।
  4. जब आपके site अच्छी traffic आने लगेंगे तो आप बहुत से तरीकों से पैसे कमा सकते हो।
  5. अगर आपके पास time नही है तो यह आपके लिए best है. क्योकि आपको post नही लिखना होगा बल्कि अपने आप आएगी।

Auto Blogging के नुकसान :―

  1. अगर आपका site Adsense की नजर में आया तो आपका एडसेंस एकाउंट suspend हो सकता है।
  2. आपके site में दूसरे ब्लॉग से content copy किया जाएगा.
  3. आपके site को Google द्वारा penalize भी किया जा सकता है।
  4. आपके site की SEO ranking increase नही होगी।
  5. अगर आपका ब्लॉग Blogger पर है तो किसी के report करने पर आपका account बन्द भी हो सकता है।
  6. जब आपके readers को पता चलेगा कि आपका content duplicate है तो वो फिर से आपके site में visit करने की गलती नही करेगा।
अब आपको पता चल गया है कि Auto Blogging क्या होता है और इसके क्या क्या फायदे नुकसान है तो आप अपने से decide कर सकते हो कि आपको इसे अपने ब्लॉग में use करना चाहिए या नही. हम आने वाले समय मे Blogger ब्लॉग पर Auto Blogging enable करने के बारे में बताएंगे। अगर आपको Auto Blogging से सम्बंधित कोई सवाल पूछना है तो comment करें.

रविवार, 29 अगस्त 2021

अगस्त 29, 2021

Buy Best Budget Laptops in 2021 : हाई स्पीड प्रोसेसर वाले इन 5 लैपटॉप को सस्ते दाम में खरीदें

Buy Best Budget Laptops in 2021 : हाई स्पीड प्रोसेसर वाले इन 5 लैपटॉप को सस्ते दाम में खरीदें 

घर में Laptop हो तो यह वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लास की जरूरतों को को आसानी से पूरा कर देता है। वजन में हल्के और स्टाइलिश डिजाइन के ये लैपटॉप फिल्में देखने, गाने सुनने के लिए भी पर्फेक्ट हैं।

LAPTOP


आपको अपने लिए एक Laptop लेना है लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि कौन सा लिया जाए तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां बढ़िया मेमोरी और इंटरनल स्टोरेज वाले लैपटॉप के बारे में बताया जा रहा है, जो लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ मिल रहे हैं। ये Laptop मजबूत बैटरी के साथ आते हैं, जिनकी बैटरी कई घंटे तक चलती है।
ऐसे में आपको बार-बार इन्हें रिचार्ज करने की जरूरत भी नहीं पड़ती है। ये लैपटॉप आंखों को नुकसान पहुंचाने वाली ब्लू लाइट के असर को कम करके सेफ बनाता है। ये लैपटॉप वजन में हल्के हैं, जो कम बिजली की खपत भी करते हैं।

1. Lenovo Idea Pad Slim 3 :

यह Laptop On Amazon सिर्फ 1.41 किलो का वजन में बहुत हल्का है, इस वजह से इसे कैरी करने में आसानी रहती है। 14 इंच फुल एचडी डिस्प्ले पर 4 साइड नैरो बेजेल आपको कमाल का अनुभव देता है। 11th जेनरेशन इंटेल कोर i5 प्रोसेसर के साथ यह लैपटॉप आपकी जरूरतों पर खरा उतरता है। रैपिड चार्ज टेक्नॉलजी के जरिए आप इस लैपटॉप को 30 मिनट में 80% तक चार्ज कर सकते हैं।  GET THIS

2. HP 15 Intel Pentium Gold :

यह स्लीक और पोर्टेबल Laptop लंबे समय तक चलने वाली बैटरी के साथ आता है, जो 7 घंटे तक आसानी से चल जाता है। माइक्रो एज बेजेल डिजाइन के साथ Laptop On Amazon आपको प्रोडक्टिव रखने के साथ इंटरटेन भी करता है। प्री लोडेड विंडोज 10 होम इसका ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो लाइफ टाइम वैलिडिटी के साथ आपको मिलता है। इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स के साथ आप इस पर कमाल का डिस्प्ले देख सकते हैं। GET THIS 

3. Acer Extensa 15 :

यह Laptop इंटेल पेंटियम सिल्वर एन5030 प्रोसेसर के साथ उपलब्ध है। इस कलर रिच डिस्प्ले के 15.6 इंच पर आप फाइन डिटेल्स और रिच कलर्स का लुत्फ ले सकते हैं। Laptop On Amazon एसर कॉम्फीव्यू टेक्नॉलजी के साथ रिफ्लेक्टेड लाइट को कम करके यूजर को कम्फर्टेबल अनुभव देता है। यह 20 मिमी पतला और लैपटॉप आपको 6.5 घंटे की बैटरी लाइफ देती है, जिसकी वजह से इसे बार-बार चार्ज नहीं करना पड़ता है। GET THIS


4. AVITA Essential Refresh :

यह 14 इंच फुल एचडी Laptop एंटी ग्लेयर स्क्रीन और अल्ट्रा नैरो बेजेल के साथ उपलब्ध है। यह हर कोने से विविड और शार्प विजुअल फीडबैक देता है और आंखों को कम्फर्टेबल व्यू देता है। विंडोज 10 होम के साथ Laptop On Amazon आपके काम को तेजी से निपटाने में आपकी मदद करता है और कम बिजली की खपत भी करता है। इसकी बैटरी 6 घंटे तक चलती है, जो यह सुनिश्चित करता है कि आपकी प्रोडक्टिविटी कम न हो। GET THIS

5. Dell Inspiron 3501 :

यह Laptop 256GB SSD के साथ आपकी फाइल को आसानी से स्टोर करके मैनेज कर लेता है। इसके 10th जेन इंटेल प्रोसेसर के साथ आप इस पर देख, पढ़, सुन और सीख सकते हैं। 4GB DDR4 मेमोरी के साथ आप इस पर मल्टी टास्क कर सकते हैं और खुले एपलिकेशन के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं। Laptop On Amazon इसे टीवी या मानिटर से भी कनेक्ट कर सकते हैं। GET THIS

शुक्रवार, 18 सितंबर 2020

सितंबर 18, 2020

गूगल एडसेंस क्या हैं What is Google Adsense in Hindi

गूगल एडसेंस क्या हैं What is Google Adsense in Hindi



क्या आप Google AdSense in Hindi मैं जानना चाहते हैं. तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो.

क्योंकि इस article में हम आपको Google Adsense क्या है? (What is Google AdSense in Hindi), Google AdSense मैं खाता कैसे खोलें?

यानी how to create Google AdSense account in Hindi के साथ साथ यह भी बताएंगे कि Google AdSense se paise Kaise kamaye. (Google Adsense से पैसे कैसे कमाए)

What is Google Adsense in Hind


गुरुवार, 17 सितंबर 2020

सितंबर 17, 2020

SEO क्या है – What Is SEO In Hindi

 SEO क्या है – What Is SEO In Hindi

SEO ब्लॉग or website पर traffic लाने का सबसे best तरीका है। यानी आप simple Language मे ये भी केहे सकते है कि ब्लॉग को success बनाने का सबसे first और सबसे last तरीका है Search Engine Optimization.

SEO क्या है – What Is SEO In Hindi